YouTube जिसमे आप रोज़ाना ना जाने कितने वीडियोस देखते हैं ये कितना पावरफुल प्लेटफॉर्म है ये बताने की जरुरत ही नहीं है। हाँ लेकिन ये बताया जा सकता है की यूट्यूब अमेरिकन ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है इसका हेड क्वाटर कलिफोर्निआ में बनया गया है। ये सर्विस साल 2005 में Steve Chen, Jawed Karim और Chad Hurley ने क्रिएट की थी।
और साल 2006 में गूगल ने इस साइट को खरीद लिया और इस तरह यूट्यूब, गूगल की एक subsidiary की तरह ऑपरेट होने लगा। तभी तो हम गूगल पर प्रोडक्ट्स और मूवीज की सर्च स्टार्ट करते हैं और पहुँच जाते हैं यूट्यूब पर। जहा हमें रिलेटेड कंटेंट मिल जाता है। इंडिया में यूट्यूब की ऑफिस असल में इसकी पैरेंट कंपनी गूगल की ऑफिस है।
जो Hyderabad, Bangalore, Gurgaon और Mumbai में लोएक्टेड है। इस प्लेटफॉर्म में एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट तक हर फील्ड में रेवोलुशन ला दी है। और हमारी भाषा में कहे तो यूट्यूब हमारा टुटर और दिन रात का साथी बन चूका है। अब आप यूट्यूब को इतना पसंद करते हैं तो यूट्यूब से जुड़ने के तरीके भी जानना चाहते होंगे।
एक तरीका तो आप बखूबी जानते हैं यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका लेकिन अगर आपका इरादा यूट्यूब कंपनी में जॉब पाने का हो तो आप क्या करेंगे? उसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है। जिसमे आपको यूट्यूब में जॉब पाने का पाने का प्रोसीजर पता चलेगा।
इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, आखिर बात यूट्यूब की जो है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और यूट्यूब पर जॉब का प्रोसेस समझते हैं।
Youtube में जॉब कैसे लें?
यूट्यूब में Engineering, Product और Design, Business और Operations, Trust और Safety जॉब एरिया होते हैं, Engineering में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इंजीनियरिंग ऑपरेशन और सपोर्ट, टेक्निकल क्लाइंट, डाटा सइंस्टिस्ट के रोल आते हैं। Product और Design में प्रोडक्ट मैनेजमेंट और यूजर एक्सपीरियंस और डिज़ाइन रोल आते हैं।
Business और Operations में Sells और अकाउंट मैनेजमेंट, प्रोडक्ट और कस्टमर सपोर्ट पार्टनर, फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटिव, मार्केटिंग और कम्मुनिकेशन, और पीपल ऑपरेशन रोल आते हैं। Trust और Safety जॉब एरिया में पालिसी एनफोर्समेंट और ऑपरेशन बिज़नेस एनालसिस के रोल आते हैं।
यूट्यूब जॉब साइट पर डिज़ाइन, बिज़नेस स्ट्रेटची, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और कम्मुनिकेशन जैसे एरिया के लिए ओपन पोजीशन उपस्थित है। सबसे पहले डिज़ाइन जॉब के लिए रिक्वायर्ड डिग्री के बारे में जानते हैं। इसमें UX डिज़ाइनर, UX डिज़ाइन मैनेजर, सीनियर इंस्ट्रक्शन डिज़ाइनर और इंस्ट्रक्शन डिज़ाइन जैसे पोजीशन आते हैं।
इस एरिया में जॉब्स के लिए डिज़ाइन, ह्यूमन कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन, कंप्यूटर साइंस या इससे रिलेटेड फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही UX Design में प्रोफेशनल एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
अब जानते हैं बिज़नेस स्ट्रेटेजी जॉब्स के बारे में, इसमें स्ट्रेटेजी एसोसिएट, बिज़नेस एनलिसिस जैसे पोजीशन आते हैं। इन जॉब्स के लिए टेक्निकल, competitive, बिज़नेस जैसे फील्ड में बैचलर डिग्री रिक्वायर्ड होती है। MS, MBA कैंडिडेट्स को परेफरेंस दी जाती है।
Engineering और टेक्नोलॉजी जॉब्स की बात करे तो इसमें ट्रस्ट सेफ्टी, एंटरप्राइज, एब्यूज एनालिस्ट, सेल फाॅर्स, बिज़नेस इंटेलीजेंट इंजीनियर रोल आते हैं। जिसके लिए कंप्यूटर साइंस या राल्टेड फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
बिज़नेस इंटेलीजेंट इंजीनियर के लिए कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या रिलेटेड फील्ड में मास्टर डिग्री को परेफरेंस दी जाती है। और मार्केटिंग और कम्मुनिकेशन जॉब्स में एग्जीक्यूटिव मैनेजर, हेड ऑफ़ पालिसी communication, ग्रोथ मार्केटिंग मैनेजर जैसे रोल आते हैं।
जिनके पास अप्लाई करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री या equivalent प्रोफेशन एक्सपीरियंस होना चाहिए। इन एरिया में कुछ जॉब पोजीशन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन जान लेते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोल के लिए कंप्यूटर साइंस , मैथमेटिक्स , stretchy या इंजीनियरिंग में एडवांस्ड डिग्री होनी चाहिए। और एक साल का एक्सपीरियंस भी इसके अलावा जावा, C++ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एक्सपीरियंस होना चाहिए।
एप्लीकेशन इंजीनियर रोल के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन कंप्यूटर साइंस सिमिलर टेक्निकल फील्ड में बैचलर डिग्री है। साथ ही जावा, c++, Phython और जावा स्क्रिप्ट जैसी लैंग्वेज का एक्सपेरिंस भी रिक्वायर्ड होता है।
Quantitative business analysis के रोल के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन statistics, कंप्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स और इंजीनियरिंग जैसे quantitative डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। PHP, Phython, Perl स्क्रिप्ट लैंग्वेज में एक्सपीरियंस होना भी जरुरी है।
अगर Product specialist के लिए रेक्विरेडिग्री और स्किल्स की बात करे तो इस पोजीशन के लिए, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, साथ में 6 साल एक्सपीरियंस की जरुरत होती है। इसके अल्वा SQL और एडवांस स्प्रेडशीट एक्सपीरियंस होना भी जरुरी है।
पार्टनर ऑपरेशन मैनेजर के पोस्ट के लिए बैचलर डिग्री और प्रैक्टिकल स्किल की जरुरत होती है। साथ दो साल का क्लाइंट फेसिंग एक्सपीरियंस भी होना जरुरी है।
पालिसी एनहांसमेंट मैनेजर पोस्ट के लिए बिज़नेस या रेलेवेंट फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, या एकिलेंट प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस जरुरी है। गूगल की तरह ही यूट्यूब में काम करने के लिए भी आपके पास मिनिमम रेक्विरमेंट के रूप में आपके पास डिग्री होनी चाहिए या उस जॉब पोजीशन में रिक्वायर्ड स्किल या एक्सपीरियंस होनी चाहिए।
बिना स्किल के डिग्री आपको जॉब नहीं दिला सकेगी, लेकिन अगर डिग्री और स्किल दोनों आपके पास होगी तो आपके चान्सेस बहुत बढ़ जायेंगे। इसलिए अपना एजुकेशन भी कम्पलीट कीजिये और उस फील्ड से रिलेटेड एक्सपेर्टीज़ भी हासिल करते जाइए। ताकि हर बड़ी कंपनी तक आप पहुंचने की कोशिश करें।
दोस्तों यूट्यूब जॉब के लिए जरुरी डिग्री के बारे में जान लेने के बाद अब जानते हैं यूट्यूब में अप्लाई करने का तरीका, यूट्यूब में अप्लाई करने के लिए गूगल का एक प्रोसेस फॉलो किया जाता है। गूगल को ऐसे कैंडिडेट्स की जरुरत होती है जो उनके टीम में नई पर्सपेक्टिव और लाइफ एक्सपेरिंस ऐड कर पाएं।
और अगर आप क्यूरियस हैं पैशनेट हैं और सीखने का डिजायर रखते हैं तो आप फ्यूचर गूगलर बन सकते हैं। गूगलर बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्किल और इंट्रेस्ट के बेस पर अप्लाई करना होता है। अप्लाई करते टाइम अपने रिज्यूमे पर फोकस करें , अपने एक्सपीरियंस और स्किल को क्लियर तरीके से मेंशन करें,
अगर आपका रिज्यूमे आपको इंटरव्यू लिए सेलेक्ट करा देता है तो आपको इंटरव्यू देना होगा इसमें दो टाइप के इंटरव्यू होते हैं, पहला फ़ोन या गूगल मीट इंटरव्यू , सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोल के लिए होने वाला ये इंटरव्यू 30 से 60 मिनट तक का होता है इस दौरान आपसे कोडन क्वेश्चन भी सोल्वे कराएं जायेंगे। और दूसरे रोल के लिए ये इंटरव्यू 30 से 45 मिनट का होता है। इस दौरान आपके Behavioral, Hyphothetical , case based क्वेश्चन पूछा जाता है।
दूसरा है Onsite interview इस इंटरव्यू में आप चार गूगल से मिलेंगे , इस Onsite इंटरव्यू में जनरल एबिलिटी , लीडरशिप,रोल रिलेटेड नॉलेज , और गूगलिनेस रिटेन स्ट्रेंथ को हाईलाइट करने का चांस मिलेगा, अगर आपने ये राउंड भी क्लियर कर लिया तो आप गूगलेर बन जायेंगे और आप अपने desirable पोजीशन तक पहुंच जायेंगे।
अब बरी है यूट्यूब में इंटर्नशिप की अगर आप यूट्यूब में इंटरशिप करना चाहे तो आपके पास प्रोगरामिंग फाइनेंस , मार्किट और डिज़ाइन जैसे एरिया में इंटर्नशिप अवेलेबल है। यूट्यूब अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट के लिए इंटर्नशिप ऑफर करता है और इंट्रेस्टिंग बात ये है की गूगल अपने प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को यूट्यूब टीम के साथ 10 सप्ताह दुनिया भर में घूमने का मौका देती है। जो किसी सुनहरे मुके से कम नहीं है।
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में यूट्यूब के जॉब एरिया और जॉब के लिए रिक्वायर्ड मिनिमम क्वालिकेशन के बारे में बताने की कोशिश की आपको तो आप यूट्यूब में अपने स्किल के अकॉर्डिंग जॉब सर्च करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.youtube.com/jobs पर विजिट जरूर करें,
Conclusion
दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और आपके लिए मददगार भी साबित हुआ होगा और आगे भी ऐसी जानकारियों से भरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि वो भी आपके तरह अपना ज्ञान बढ़ा सकें।
अगर इस आर्टिकल से रीलेटड आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर जरूर देंगे , और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।