वैसे ये तो हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजीज़ और इन्वेंशन्स कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कंप्यूटर बैकग्राउंड रखने वाले कैंडिडेट्स की डिमांड भी लगातार बनी हुई है तभी तो ट्वेल्थ क्लास पास करने के बाद ऐसे स्टूडेंट जिन्हें शॉर्ट पीरियड ऑफ टाइम में कोर्स कंप्लीट कर के जॉब शुरू करनी हो, वो कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में कैरिअर बनाने का सोचने लगे हैं और ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस यानी DCA.
जिसके बारे में आपको भी जरूर से जान लेना चाहिए, ताकि आपको पता चल सके कि ये कोर्स आपके लिए सूटेबल रह सकता है या नहीं इसलिए इस article में DCA की डिटेल्ड जानकारी लेने के लिए अगले कुछ मिनिट इन्वेस्ट कीजिए इस article पर तो चलिए शुरू करते हैं.
DCA क्या है?
डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस एक शॉर्ट टर्म course है जिसकी ड्यूरेशन इन्स्टिट्यूट वाइस 6 से 12 महीने हुआ करती है इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस की डीप नॉलेज मीलती है और स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एंड टेक्निकल स्किल्स भी मीलती है.
DCA में पढ़ाने जाने वाली subjects
इस कोर्स में स्टडी किये जाने वाले सब्जेक्ट है Microsoft office, Operating System, Data Management and RDBMS, C Programming, Visual Basic, Fundamental of Internet & Computer Organisation, Multimedia & Photoshop, Telly ERP, Corel DRAW & C++, JAVAn जेसी object oriented programming.
DCA ki Admission Criteria
इस कोर्स के क्राइटिरिया की बात करें तो आपको 10+2 Class किसी रेकग्नाइज़्ड बोर्ड से पास करनी होगी और मिनिमम कट ऑफ तो इन्स्टिट्यूट टु इन्स्टिट्यूट वैरी करेगी फिर भी आपके मिनिमम फॉर्टी परसेंट मार्क्स होने तो जरूरी है ही लेकिन अब आप इस मिनिमम रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग ही स्टडी करना शुरू मत कर देना, बल्कि यह याद रखना कि टेन प्लस टू क्लास आपके कैरिअर के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट क्लास होती है इसलिए कोशीश तो यही कीजियेगा की इसमें आप अपना बेस्ट ही परफॉर्म करे.
वैसे बात करें इस कोर्स में ऐडमिशन की तो इस कोर्स में ऐडमिशन टेन प्लस टू ग्रेड्स के बेस पर ही दिया जाता है यानी इसके लिए कोई पर्टिकुलर entrance exam नहीं होता है और आपको अपने ऐकैडेमिक बैकग्राउंड के बेस पर ही इस कोर्स में डाइरेक्ट ऐडमिशन मिल जायेगा इस ऐडमिशन प्रोसेसर में कॉलेज टू कॉलेज थोड़ा वेरिएशन मिल सकता है इसलिए जीस भी कॉलेज में आप ऐडमिशन लेना चाहे उसके ऐडमिशन प्रोसेसर और क्राइटिरिया को एक बार अच्छे से समझ लें, उसके बाद ही अप्लाई करें.
DCA के लिए India के बेहतरीन Collages
अब जान लेते हैं डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन कोर्स करने के लिए इंडिया के बेहतरीन collages के नाम और उनकी फीस के बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी में डीसीए कोर्स की फीस बीस हज़ार आठ सौ रुपए है यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता जहाँ इस कोर्स की फीस सात हज़ार आठ सौ दस रुपए हैं सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में डीसीए की फीस पांच हज़ार आठ सौ पचास रुपए है.
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में इस कोर्स की फीस पांच हज़ार छे सौ दस रुपये है यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास मिस कोर्स की फीस चार हज़ार नौ सौ पचास रुपए जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोर्स की फीस उन्नीस सौ रुपये है इनके अलावा आप मुंबई यूनिवर्सिटी मुंबई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई माधव यूनिवर्सिटी सिरोही अन्नामलाई यूनिवर्सिटी चिदंबरम और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई से भी इस कोर्स को कर सकते हैं.
आप चाहें तो अपने कम्फर्ट के हिसाब से इस डिप्लोमा कोर्स को डिस्टेन्स एजुकेशन से भी कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन लर्निंग करना चाहे तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, udemy, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स, Acme collins school, इंडिपेंडेंट स्किल डेवलपमेंट मिशन और एमिटी यूनिवर्सिटी
ऑनलाइन से आप इस कोर्स को कर सकते हैं.
DCA करने के बाद मिलने वाले Jobs
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कंप्लीट करने के बाद आपको मिलने वाली जॉब पोज़िशन्स के बारे में जानें तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिजाइनर, सॉफ्टवेर डेवलपर, C++ डेवलपर और अकाउंटेंट की जॉब पा सकते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर आप दो से तीन लाख पर का सैलरी पैकेज पा सकते हैं.
वेब डिजाइनर की पोज़ीशन पर चार से पांच लाख पर सैलरी ले सकते हैं सॉफ्टवेर डेवलपर की पोज़ीशन पर आपको तीन से पांच लाख पर ऑफर हो सकते हैं सी प्लस प्लस डेवलपर बनकर आप चार से छे लाख पर का पैकेज ले सकते हैं और अकाउंटेंट की पोज़ीशन पर आपको एक से दो लाख पर का सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है.
इन सारी जॉब positions के अलावा आप के लिए सिस्टम टेस्टर, ग्राफिक डिजाइनर, ऐप्लिकेशन सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ऑप्शंस भी ओपन रहते हैं लेकिन अगर आप इस सैलरी पैकेज को इन्क्रीज़ करना चाहे तो एक्सपिरियंस के साथ तो ये इन्क्रीज़ हो ही जाएगा.
लेकिन इसके अलावा भी एक तरीका है जो है फर्दर यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस करने के बाद अब जॉब के लिए एलिजिबल तो हो जाएंगे, लेकिन अगर आपको अपनी नॉलेज एन्हेंस करनी है ताकि आपको मिलने वाली जॉब ऑपर्च्यूनिटीज, कैरिअर ग्रोथ और सैलरी पैकेज काफी अच्छे हो तो आप इन कोर्सेस के बारे में भी एक बार सोच सकते हैं.
ऐडवान्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन यानी बीसीए, मास्टर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन यानी एमसीए और पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस कंप्लीट कर चूके कैंडिडेट्स को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स में शामिल हैं टीसीएस इन टल कॉक्सी, नैनटेस, एचसीएल, डेल, एनआईआईटी, टेक महिन्द्रा और विप्रो.
DCA और ADCA में क्या अंतर है?
वैसे यहाँ पर एक पॉइंट क्लियर करना अभी भी बाकी है कि DCA और ADCA में क्या डिफरेंस होता है? तो देखिये DCA की फुल फॉर्म तो आप जान ही चुकें हैं डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन और ADCA की फुल फॉर्म होती है ऐडवान्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस डीसीए कोर्स की ड्यूरेशन जहाँ छे से बारह महीने तक हो सकती है वहीं एडीसीए की ड्यूरेशन बारह महीने हुआ करती हैं.
DCA का मेन ऑब्जेक्टिव स्टूडेंटस को कंप्यूटर्स की फन्डामेंटल नॉलेज देना होता है और इसके लिए इन्टरनेट, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे relevant टॉपिक्स स्टडी कराए जाते हैं वहीं ADCA एक हाइअर लेवल कोर्स है और इसके नाम से भी तो पता चल रहा है कि यह एक ऐडवान्स कोर्स है ये कोर्स कंप्यूटर्स और उसके वाइटल ऐप्लिकेशंस की डीप नॉलेज ऑफर करता है जिसके टॉपिक्स में टाइपिंग, पेजमेकर, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, Telly ERP, RDBNS और डेटा मैनेजमेंट etc. include होते हैं.
DCA कंप्लीट करने के बाद मिलने वाले सैलरी पैकेज से ADCA का सैलरी पैकेज higher होता है जैसे ढ़ाई लाख से सात लाख per annum तक.
Conclusion
तो दोस्तों इस तरीके से DCA और ADCA दोनों कोर्स का डिफरेन्स भी आपको समझ में आ गया है और DCA कोर्स से रिलेटेड सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारियां भी आपको इस आर्टिकल में मिल गई है तो फिर बिना देर किए ये डिसाइड कीजिये कि ये कोर्स आपके लिए हेल्पफुल रहेगा या नहीं और कमेंट सेक्शन में ये आर्टिकल जानकारी आपको कैसे लगी? ये जरूर बताईएगा और आगे कोई और भी सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो वो हमें लिख भेजिए, और इसे शेयर करने का काम जो आप हमेशा करते हैं वो इस बार भी आपको करना है.