आज जितने भी कंप्यूटिंग डिवाइस हैं चाहे वो साधारण खिलोने हो या कोई बड़ा बिज़नेस सिस्टम सब में एक कॉमन चीज़ होती है और वह है Central Processing Unit, CPU प्रोसेसर एक कंप्यूटर चिप है. जो एक माचिस के डब्बे के बराबर होती है पैकेज के अंदर एक सिलिकॉन रेकटंगले होता है जिसमे लाखो ट्रांसजेंट सकिट् होते हैं।
डिवाइस से दर्जनों मेटल्स पिन को फैलाया जाता है. जिनमें से प्रत्येक चिप से इलेक्ट्रॉनिक सिंग्नल अंदर से बहार आ जाते हैं चिप कंप्यूटर के सॉकेट बोर्ड पर एक सॉकेट में प्लग होता है. और CPU के लिए मेमोरी हार्डड्रिवे, डिस्प्ले स्क्रीन और अन्य डिवाइस के साथ कम्यूनिकेट करता है।
तोह आज के इस लेख में आपको हम CPU प्रोसेसर के बारे में आपको सब कुछ बताएँगे दोस्तों तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक। और आर्टिकल सुरु होने से पहले हम आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत करते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं।
CPU Processor क्या है?
दोस्तों CPU Calculation करता है Logical Comparison करता है और डाटा को हर सेकंड अरबो बार इधर से उधर ट्रांसफर करता है. Processor जिसे Cpu भी कहा जाता है एक लॉजिक सरकार्ट्री होता है जो कंप्यूटर को चलाने वाले बेसिक रिस्पांस और प्रोसेस करता है।
Cpu को कंप्यूटर के सबसे मैं Circuitry (IC)Chip के रूप में देखा जाता है, क्युकी यह अधिकांश कंप्यूटर कमांड को चलाने के लिए जिसमेदार होता है। Cpu सबसे Basic Arithmetic, Logic और I/O ऑपरेशन्स के लिए परफॉर्म करता है साथ ही कंप्यूटर में चलाने वाले अन्य घटकों चिप को कमांड देता है।
Processor को अक्सर Cpu ही कहा जाता है लेकिन Cpu मात्र कंप्यूटर का एक प्रोसेसर ही नहीं है GPU यानि Graphics Processing Unit इसका सबसे बड़ा उदारहण है इसके अलावा भी कंप्यूटर के भीतर हार्डड्रिवे अलग अलग प्रोसेसिंग के काम करते हैं फिर भी आम तोर पर प्रोसेससर शब्द का अर्थ Cpu ही समझता जाता है।
Processor कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट और अन्य डिवाइस में पाए जा सकते हैं. आज के टाइम में प्रोसेसर के बाजार में दो मुख्या कॉम्पिटिटर्स हैं Intel और AMD।
Processor का बेसिक एलिमेंट क्या होता है?
तो चलिए अब जानते हैं की प्रोसेसर के बेसिक एलिमेंट क्या हैं. क्युकी इसे जाने बिना हम ये नहीं समझ सकते हैं की एक प्रोसेसर काम कैसे करता है. एक प्रोसेसर के मूल तत्वों में शामिल है।
पहला – Arithmetic Logic Unit मतलब की ALU, ये भी प्रोसेसर में एक सर्किट होता है जिसे अंग गणित और तर्क इकाई कहा जाता है। जो कनाना और तुलना करता है ये अंगगणित और तर्क संचालन को पूरा कर करता है. Arithmetic के लिए ज्यादातर तर Cpu बेसिक मल्टिप्लिकेशन , Addition, Division और Substraction करता है।
मश्किल मैथ जैसे टेस्ट स्किल , फंक्शन्स हाई स्पीड पर किये जाते हैं। ALU दो वैल्यू के बिच तार्किक तुलना करता है की पहला दूसरे के बराबर है या दूसरा पहले से अधिक मूल्य का है।
दूसरा – Floating Point Unit माने FPU जिसे मैथ और नुमेरिको प्रोसेसर के रूप में जाना जाता है ये एक विशेष प्रोसेसर है जो जो कॉन्ट्रैक्ट बेसिक माइक्रो प्रोसेसर के तर सरसृत्री के तुलना में अधिक तेज़ी से संख्या में हेर फेर और उन्हें सुलझा सकता है।
तीसरा – Register, ये निर्देश और अन्य डाटा को स्टोर को स्टोर करता है Register ALU को Operations तक सप्लाई करता है और ऑपरेशन के परनामों को स्टोर करता है।
चौथा – L1 और L2 Chache मेमोरी इसका इस्तेमाल रेम से भी तेज़ गति से डाटा कलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
CPU Operation क्या होता है?
एक प्रोसेसर के चार मुख्या कार्य हैं Fetch, Decode, Execute और Write Back.
Fetch – ये एक ऑपरेशन है जो प्रोग्राम मेमोरी से रेम के लिए इंस्ट्रक्शन लेता है.
Decode – Decode वह जगह है जहा इंस्ट्रक्शंस को डिकोड किया जाता है ताकि ये पता किया जा सके की ऑपरेशन को जारी रखने के लिए Cpu के अन्य भागो में क्या आवश्कता है.
Execute – ये वो जगहा है जहा ऑपरेशन परफॉर्म करता है इस तरह से एक इंस्ट्रक्शन को पूरा करने के लिए Cpu के हर हिस्से की जरुरत होती है।
CPU Components क्या होते हैं?
तो चलिए अब जानते हैं कि Cpu के कंपोनेंट्स क्या है और यह काम कैसे करता है एक Cpu के मैन यूनिट उसका ALU, Register और Control Unit होता है Alu और Register के जो भी बेसिक काम होते हैं वो हम आपको बता चुके हैं अब कण्ट्रोल यूनिट की बात क्र लेते हैं.
कण्ट्रोल यूनिट वो है जो निर्देशों को लेन और उसको अमल में लाने का काम करती है ये प्रोसेसर के बाकि काम के बिच गतिविधियों का मिलान करती है. कण्ट्रोल यूनिट हर क्रियाओं को एक साम्हो में तोड़ देता है और cpu के बाकि हिस्सों के क्रियाओ को करने का निर्देश देती है उदाहरण के लिए ALU दो यूनिट को एक साथ मल्टीप्लय और रिजल्ट के लिए इंस्ट्रक्शन दे सकती है.
प्रोसेसर एक परसनल कंप्यूटर या छोटे उपकरणों में लगा होता है तोह अक्सर उसे माइक्रो प्रोसेसर भी कहा जाता है। जिसका मतलब होता है की प्रोसेसर के एलिमेंट्स एक सिंगल आई से चिप में मोजोद हैं. कुछ कंप्यूटर मल्टीकोर प्रोसेसर का उपयोग कर के काम करते हैं जिसका मतलब होता है की एक चिप जिसमे एक से अधिक जिसमे Cpu हो। Cpu आमतौर पर motherboard में निचे के तरफ पिन से लगा हुआ एक छोटा उपकरण होता है।
अब जानते हैं Cpu प्रोसेसर की काम करने की प्रितिक्रिया इससे पहले की कोई इंस्ट्रकशन एक्सक्यूटे किया जा सके प्रोग्राम इंस्ट्रकशन और डाटा को इनपुट डिवाइस या एक सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में मेमोरी में रखा जाना है. एक बार जब जरुरी डाटा और इंस्ट्रक्शन मेमोरी में पहुंच जाते हैं उसके बाद Cpu हर इंस्ट्रक्शन के लिए ये चर स्टेप्स फॉलो करता है।
पहला – Cpu मेमोरी से इंफॉर्मेशंस को कलेक्ट करता है।
दूसरा – Cpu इंस्ट्रक्शन को डिकोड करता है और निर्देश देता है कि जरुरी डाटा को मेमोरी से ALU में ले जाया जाये। इन पहले दो इंस्ट्रक्शन को एक साथ Instruction Time या I Time कहा जाता है।
तीसरा – इसके बाद ALU अरिथमेटिक या लॉजिकल इंस्ट्रक्शन को सुलझाता है।
चौथा – Alu रिजल्ट्स को मेमोरी या रजिस्टर में स्टोर करता है इस तीसरे और चौथे स्टेप को एक साथ Execution Time और E – Time कहा जाता है।
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा हम पूरी कोशिस करते हैं की आपको एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी दे सके और आपका टाइम बचा सके। अगर आपका इस लेख से जुड़े कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे।
अगर आपको इसी तरह के और भी जानकारी के बारे में पढ़ना है तोह हमें फॉलो जरूर करे जिससे की आप ऐसी अच्छी जानकारी मिस ना कर पाए साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे धन्यवाद।